Home News गाजीपुर की फूल मंडी में लावारिस बैग से IED बरामद, किया डिफ्यूज

गाजीपुर की फूल मंडी में लावारिस बैग से IED बरामद, किया डिफ्यूज

14
0

राजधानी दिल्ली गाजीपुर में फूल मार्किट के पास एक लावारिस बैग में बम मिला है। हालांकि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच उसको डिफ्यूज कर दिया है। लेकिन दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले, पुलिस ने कहा कि बैग की बरामदगी के बाद उन्होंने गाजीपुर फ्लावर मार्केट में बम निरोधक दस्ता भेजा है। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है।विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी मौके पर थे और विशिष्ट आतंकवाद निरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को भी बुलाया गया था। अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फ्लावर मार्केट में मिले आईईडी का डिफ्यूज कर दिया है।दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।