Home News जब घुटनों के बल बैठकर कांग्रेस विधायक ने जनता से मांगी माफी,...

जब घुटनों के बल बैठकर कांग्रेस विधायक ने जनता से मांगी माफी, वायरल हुआ मामला

278
0

अक्सर राजनेता वादे करके भूल जाते हैं, लेकिन असम के एक विधायक ने कुछ ऐसा कि सभी हैरान रह गए। दरअसल असम की मरियानी विधानसभा सीट से विधायक रुपज्योति कुमार ने वादा पूरा नहीं कर पाने पर घुटनों के बल बैठकर जनता से माफी मांगी। दरअसल असम-नगालैंड बॉर्डर पर मौजूद महात्मा गांधी मॉडल अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नेताजी घुटनों पर आ गए। बता दें कि रुपज्योति अस्पताल मैनेजमेंट के अध्यक्ष भी हैं। वहीं कांग्रेस विधायक ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस अस्पताल में सिर्फ 8 डॉक्टरों को तैनात किया है, लेकिन जब वह वहां पर पहुंचे तो कोई भी मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि इस बार में वह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से शिकायत भी कर चुके हैं, जिसके बाद सरकार ने डॉक्टरों की तन्ख्वाह भी काटी, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हो पाया।

कांग्रेस के अलावा AIUDF के नेता अनवर हुसैन ने भी राज्य सरकार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नाकाम होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्य सरकार अस्पतालों पर ध्यान नहीं दे रही है। आज कांग्रेस के विधायक ने लोगों से माफी मांगी है। कल को मैं भी मांग सकता हूं। हालांकि, इसको बीजेपी ने एक तरह के पॉलिटिकल स्टंट ही बताया है। बीजेपी नेता किशोर नाथ ने कहा कि ये सिर्फ एक तरह का ड्रामा है और कुछ भी नहीं। पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य के हेल्थ सेक्टर की हालत बदतर कर दी थी, अब हम इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब रूप ज्योति ने कुछ इस प्रकार का कारनामा किया हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें मजदूरों के साथ उनकी ही तरह मजदूरी करते हुए देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here