रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंखाजूर में रविवार को फूड पॉइजनिंग के चलते एक छात्रावास की 40 छात्राएं बीमार हो गईं. जिनमें से 18 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी बीमार छात्राओं को किसी तरह से पंखाजूर के सिविल लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सभी छात्राओं ने रात में खाना खाया जिसके बाद अचानक ही एक-एक कर छात्राओं की हालत खराब होने लगी और देखते ही देखते 40 छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. छात्राओं की तबीयत खराब होने की सूचना जैसे ही हॉस्टल अधीक्षिका को मिली उन्होंने तुरंत हॉस्टल के कर्मचारियों के साथ मिलकर छात्राओं को पंखाजूर के अस्पताल में भर्ती कराया.
32 छात्राओं की हालत में सुधार
कुछ छात्राओं की मानें तो खाने में मरी हुई छिपकली थी. जिसके चलते खाने में विष फैल गया और उनकी यह हालत हो गई, लेकिन हॉस्टल प्रबंधन ने अभी इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं अस्पताल में देर रात अचानक इतनी बड़ी संख्या में बच्चियों के आते ही सनसनी फैल गई. जैसे-तैसे कर डॉक्टर्स की एक टीम को इन बच्चियों के इलाज मे लगाया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक लगभग 18 छात्राओं की हालत खराब है. वहीं बाकि की 32 छात्राओं की हालत ठीक है.
छात्राओं की हालत में सुधार
डॉक्टर्स के मुताबिक छात्राओं की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स ने छात्राओं की तबीयत खराब होने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया है. बीमार छात्राएं काफी डरी-सहमी हैं. कोई भी छात्रा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल सभी छात्राओं की हालत काबू में है. चिकित्सकों की टीम जल्द से जल्द छात्राओं की हालत में सुधार की कोशिश में लगी हुई है. वहीं मौके पर डॉक्टर की टीम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और हॉस्टल अधीक्षिका मौजूद हैं.