Home News सोने के भाव बिकी ये चाय, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

सोने के भाव बिकी ये चाय, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

694
0

गुवाहाटी :- असम में चाय नीलामी में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए मंगलवार को 39001 प्रति किलोग्राम की दर से चाय बेची गई। यह चाय डिब्रूगढ़ जिले के मनोहारी टी इस्टेट द्वारा उत्पादित की गई थी।

चाय की नीलामी करने वाले गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर ने कहा कि पैन-इंडिया ऑक्शन सिस्टम के तहत, इस कीमत पर परंपरागत चाय को बेचना विश्व स्तर पर अपने आप में एक रिकॉर्ड है। गुवाहाटी टी ऑक्शन बायर्स असोसिएशन के सेक्रटरी दिनेश बिहानी ने कहा, दुनिया भर की किसी भी नीलामी में सर्वाधिक कीमत पर इस बार चाय बिकी है। यह चाय उत्पादकों को काफी प्रोत्साहित करेगा। हमारा सेंटर विशिष्ट चाय के लिए एक हब बन गया है।

यह रिकॉर्ड तब बना जब मनोहारी गोल्ड टी के लिए कंटेम्प्ररी ब्रोकर्स के माध्यम से गुवाहाटी के सौरभ टी ट्रेडर्स द्वारा यह बोली लगाई गई। सौरभ टी ट्रेडर्स ने यह चाय अपने दिल्ली और अहमदाबाद के खरीदारों के लिए खरीदी है। बता दें कि मनोहारी टी इस्टेट के प्रबंध निदेशक राजन लोहिया एवं चाय विशेषज्ञ सीके पराशर के मार्गदर्शन में मनोहारी चाय बागान में खासतौर से मनोहारी गोल्ड स्पेशिलिटी चाय का उत्पादन किया जाता है। राजन लोहिया ने मनोहारी गोल्ड चाय पर रिकॉर्ड कीमत मिलने पर कहा कि हम समझदार चाय उपभोक्ताओं और चाय विशेषज्ञों की मांग पर इस तरह की प्रीमियम क्वालिटी स्पेशिलिएटी चाय बनाते हैं। सोने के मूल्य पर चाय के बिकने से हम उत्साहित हैं और यह आगे चलकर चाय उद्योग के पुरुद्धार में मददगार साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here