Home News Omicron को लेकर दिल्‍ली में येलो अलर्ट, नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस...

Omicron को लेकर दिल्‍ली में येलो अलर्ट, नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस सख्‍त,

16
0

दिल्‍ली में कोविड-19 (Covid-19)और ओमिक्रॉन (Omicron) की बढ़ती रफ्तार के बाद सरकार की टेंशन बढ़ गई है. वहीं, इस महामारी को देखते हुए दिल्‍ली में इस वक्‍त रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) लागू है. इस दौरान दिल्‍ली पुलिस खासी सख्‍ती बरत रही है.

यही नहीं, दिल्‍ली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान जगह जगह बैरिकेड्स लगा रखें. इस दौरान सभी से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. इस दौरान अगर कोई बिना किसी पुख्‍ता कारण के दिल्‍ली की सड़कों पर नजर आ रहा है, तो पुलिस उसे सख्‍त हिदायत देकर घर वापस भेज रही है.

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी. दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गयी थी. संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. जबकि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 496 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं और उनमें से 1,068 मरीज होम क्‍वारंटाइन में हैं. वहीं, 55 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं.

इसके अलावा देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 810 पर पहुंच गए हैं, तो दिल्ली 238 केस के साथ टॉप पर है. वहीं, महाराष्ट्र 167 के साथ दूसरे और गुजरात 97 केसों के साथ तीसरे पायदान पर है.