Home News मेडिकल स्पेशलिस्ट के 641 पदों पर भर्तियां, आवेदन का अंतिम मौका आज,...

मेडिकल स्पेशलिस्ट के 641 पदों पर भर्तियां, आवेदन का अंतिम मौका आज, जल्द करें अप्लाई

15
0

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से मेडिकल स्पेशलिस्ट (CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए आज यानी 30 दिसंबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 दिसंबर 2021 कर दिया गया था. मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 641 रिक्त पदों के लिए 11 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी.

CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (Chhattisgarh govt jobs 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्था के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री से साथ संबंधित विषय में पीजी की भी डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य मेडिकल काउंसिल में होना चाहिए.

CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों (medical specialist vacancy 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. राज्य से स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन (Chhattisgarh govt jobs 2021) के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021: आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए और एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.