Home News कोरोना से कांप रहा राजस्थान, मुकाबले के लिये उठाये जा रहे 7...

कोरोना से कांप रहा राजस्थान, मुकाबले के लिये उठाये जा रहे 7 बड़े कदम, सीकर DM ने निकाला ये आदेश

17
0

राजस्थान में फिर से पांव पसार रहे कोरोना (Corona) और इसके ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जिला कलेक्टर्स को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. इनमें सैम्पलिंग की संख्या बढ़ाने और टीकाकरण के लिये जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं. दूसरी तरफ सीकर कलक्टर ने सख्त कदम उठाते हुये सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करने के लिये कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य कर दिया है.

कोरोना को लेकर दिये गये इन निर्देशों में जिला कलक्टर्स से कहा गया है कि वे कोरोना केसेज की नियमित समीक्षा कर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन की व्यवस्था करें. प्रति मिलियन जनसंख्या पर न्यूनतम 500 सैंपल प्रतिदिन लेंवे. ब्लॉक स्तर पर पॉजिटिविटी दर पर निगरानी बनाये रखें. ये दर बढ़ने पर सैम्पल की संख्या बढ़ाएं और मरीजों के आइसोलेशन का पूरा इंतजाम करें.

तीसरी वेव के मुकाबले के लिये तैयार रहें
कलक्टर्स को टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान चलाए जाने और विशेष कैम्प लगाए जाने के भी निर्देश दिये गये हैं. वहीं मास्क की प्रभावी पालना के लिए जागरुकता अभियान चलाने को कहा गया है. मास्क की पालना सुनिश्चित कराने के साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर पैनल्टी लगाये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं. तीसरी वेव की तैयारी के लिए ऑक्सीजेशन जनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन बैड की उपलब्धता के बारे में समीक्षा कर तैयारी करने को भी कहा गया है. इनके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में कोविड उपचार और राजस्थान सरकार की स्वास्स्थ्य बीमा योजना का लाभ कोविड पीड़ितो को मिले इसे सुनिश्चित करना भी निर्देशों में शामिल हैं.

बांसवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बंद किया बैंक
इस बीच सीकर जिला कलेक्टर ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुये कोरोना से बचाव के लिये नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लिये हुआ जरुरी है. आदिवासी बाहुल्य बासवाड़ा जिले में एक बैंक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

राजस्थान में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान एक बार फिर से कोरोना की जद में आता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेशभर में कोरोना के 97 केस नये केस सामने आये थे. वहीं इससे पहले राजस्थान में ओमिक्रॉन का भी विस्फोट हो चुका है. पिछले दिनों राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक साथ 21 केस सामने आये थे.