नई दिल्ली. बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीन राज्यों में होने वाले चुनाव के देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है. बसपा नेताओं की बैठक में उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा सुप्रीमो ने कमर कस ली है. उन्होंने मध्य प्रदेश में बीएसपी के नए प्रभारी की जिम्मेदारी अशोक सिद्धार्थ को दी है. छत्तीसगढ़ में धर्मवीर अशोक और राजस्थान के लिए मुनकाद अली को पार्टी का नया प्रभारी बनाया है.
मध्य प्रदेश में बीएसपी अब कांग्रेस से चुनावी गठबंधन की तरफ बढ़ रही है. इसीलिए उन्होंने रामअचल राजभर को हटाकर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी का नया प्रभारी बनाया है. आपको बता दें कि अशोक सिद्धार्थ कर्नाटक और केरल के भी प्रभारी हैं. उनकी गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती है. अशोक सिद्धार्थ राज्यसभा के सांसद हैं.