रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम झारखंड और उससे लगे उत्तरी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के आस-पास एक अवदाब बना है जो कि पश्चिम – उत्तर पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस अवदाब का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है। राज्य में पिछले 24 घंटों सबसे ज्यादा बारिश बस्तर संभाग में 550 मिली मीटर वहीं रायपुर संभाग में करीब 421 मिली मीटर बारिश दर्ज किया गया है। जबकि बिलासपुर संभाग में 315 मिली मीटर और सरगुजा संभाग में लगभग 95 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें रविवार को प्रदेश के किस हिस्से में कितनी बारिश हुई बताया गया है। विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।