Home News मजबूती के साथ खुले बाजार, Bank शेयरों में तेजी, फोकस में Zee...

मजबूती के साथ खुले बाजार, Bank शेयरों में तेजी, फोकस में Zee Entertainment

22
0

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज तेजी के साथ शुरुआत की है. फिलहाल सेंसेक्स 383.91 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 56,702.92 के आसपास दिख रहा है. वहीं, निफ्टी 118.95 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 16,889.80 के स्तर पर दिख रहा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 16,881 पर कारोबार कर रहा है. यह 16,865 पर खुला था. दिन में इसने 16,910 का ऊपरी स्तर और 16,839 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में से 10 गिरावट में और 40 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, हिंडालको, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं.

Zee-Sony Deal
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के निदेशक मंडल ने 22 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India (SPNI) के साथ विलय (merger) को मंजूरी दे दी. बोर्ड ने कहा कि विलय की गई इकाई (merged entity) में सोनी की 50.86 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
Metro Brands की आज लिस्टिंग
फुटवियर रिटेलर Metro Brands की आज लिस्टिंग होगी. इसका इश्यू प्राइस 500 रुपए है. ये इश्यू करीब 3.5 गुना भरा था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला भी निवेशित हैं.

आज अर्थशास्त्रियों के साथ FM की बजट पूर्व बैठक है. कैबिनेट और CCEA की मीटिंग भी आज ही है. Metro Brands IPO की लिस्टिंग आज ही है. इश्यू प्राइस 500 रुपए है. इश्यू कुल 3.6 गुना भरा था. वहीं, CMS Info Systems IPO का आज दूसरा दिन है. अब तक ये इश्यू 40% भरा है. POWER GRID के 7 रुपए के डिविडेंड की एक्सडेट भी आज ही है.

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है. एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है. SGX NIFTY में 70 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है. ओमिक्रॉन के कम घातक होने की खबरों के बीच कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी दिखी. DOW 560 POINTS चढ़कर बंद हुआ था. वहीं NASDAQ करीब ढाई परसेंट उछला है.

कच्चे तेल के दाम में रिकवरी
कच्चे तेल के दाम में भी रिकवरी देखने को मिल रही है. ब्रेंट 74 डॉलर के पार निकला है. ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनियों पर नजर रखें. इस बीच बजट पूर्व बैठकों का दौर जारी है. आज अर्थशास्त्रियों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राय-मशविरा करेंगी.