छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार हाथी ने अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है. बहुजन समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा के चुनावों को लेकर अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इसके तहत उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश का अतरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
सूत्र बताते हैं कि अशोक सिद्धार्थ बसपा की चीफ मायावती के काफी विश्ववासपात्र नेता हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रभारियों की संख्या 6 हो गई हैं. बता दें कि अशोक के अलावा लालजी वर्मा, एमएल भारती, भीमराज धर, अंबिका चौधरी, अजय साहू भी छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी हैं.
इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में सभी अपने आप को अव्वल साबित करने में लगे हैं. इसके तहत ही बसपा भी छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.