रायपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में खेत चलो अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान की शुरुआत आज से होगी। आज जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी राजनांदगांव के डीलाप्रहरी गांव से करेंगी। वहीं पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बलौदा बाजार जिले के किसानों के खते में जाकर उनकी मदद करेंगे, जोगी भी इस अभियान के तहत प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। जोगी खुद 29 जुलाई को मुजगहन गांव में जाकर किसानों की खेती किसानी के काम में हाथ बटाएंगे। बता दें कि राजनांदगांव प्रदेश के मुखिया सीएम रमन सिंह का चुनावी क्षेत्र है, साथ ही अजीत जोगी ने भी इस बार यहीं से चुनाव लड़ेंगे।
जोगी ने रविवार को अपनी बहु ऋचा जोगी को पत्र लिखकर सूचित किया था कि आपको राजनांदगांव चुनावी क्षेत्र का प्रभार सौंप रहा हूं।
अजीत जोगी ने बहू ऋचा जोगी को सौंपा राजनांदगांव का प्रभार, पत्र लिखकर जीत सुनिश्चित करने को कहा
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली से स्वस्थ होकर लौटते ही अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 23 से 29 जुलाई तक जेसीसीजे द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में ‘खेत चलो अभियान’ चलाया जाएगा। अभियान में सभी कार्यकर्ता जेसीसीजे का चुनाव चिन्ह लेकर खेतों में जाएंगे और किसानों की सहायता करेंगे।
किसान के खेत में होगी हल की पूजा
जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि खेत चलो अभियान के दौरान 29 जुलाई को हरेली के दिन किसानों के खेत में जाकर हल की पूजा की जाएगी। ज्ञात हो कि अजीत जोगी के पार्टी का चुनाव चिन्ह हल जोतता हुआ किसान है।