छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक का दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र इन दिनों फिर से बुखार के प्रकोप से जूझ रहा है. ग्रामीणों में इसे लेकर दहशत का माहौल बन गया है. दरअसल, बिहारपुर के कोल्हुआ गांव में दो दिन पहले बुखार के कारण 2 बच्चों की हुई मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल इसी क्षेत्र में मलेरिया के कारण करीब 36 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का खासा अभाव है. बता दें कि पिछली बार हड़कंप में आए स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन में उधार के एक मकान में अस्थाई रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित करना शुरू कर दिया था, जो चंद दिनों बाद महज स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर केवल खानापूर्ति भर ही रह गया.
वहीं इस बारिश में फिर से बुखार ने दस्तक दे दी है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मानना है कि बच्चों की मौत दूसरे क्षेत्र में इलाज के अभाव में हुई है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को 24 घंटे तत्पर रहने के आदेश देने का दावा भी किया है. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग के दावे तो केवल दफ्तरों तक ही सिमित रहते हैं. ऐसे मे बिहारपुर क्षेत्र में पिछले साल के जैसे हालात बनने से रोकने के लिए प्रशासन कितना सजग होता है यह तो देखने वाली बात होगी