छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के खिलाफ सुरक्षा बल के जवान अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत बीते गुरुवार को सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव को जवानों ने नदी नालों को पार कर अपने साथ ले आया.
दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके तिमेनार में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए.

मारे गए सभी नक्सलियों के शव को घनघोर जंगल और नदी नालों को पार कर जवानों ने अपने कंधे पर लटका ले आया.
मुठभेड़ के बाद नदी पार कर नक्सलियों का शव लाते जवान.

जंंगल से इस तरह नक्सलियों का शव लेकर आए जवान.

नदी पार करते जवान.

दंतेवाड़ा में नदी पार करने के बाद जवानों का हौसाला बढ़ाने के लिए अधिकारी भी पहुंचे.

नक्सलियों के शव को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में रखा गया.

मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षा बल के जवानों ने हथियार बरामद किए.