जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम सटेली में दो स्कूली बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। कल दोपहर कुछ बच्चे खेलते-खेलते 200 मीटर दूर तालाब के पास पहुंच गए और तालाब के पास ही खेल रहे थे। कोई सामान तालाब में फेंक दिए जिसे निकालने के लिए बच्चे तालाब के अंदर पहुंच गए और तालाब के अंदर गहराई में चले गए। दोनों बच्चों को डूबते देख दूसरे बच्चों ने दौड़ते हुए स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सटेली स्कूल में कुल 36 बच्चे हैं और एक ही शिक्षक धनंजय नुरूटी हैं, जो स्कूल के समय संकुल समन्वयक से छुट्टी लेकर कुछ समय के लिए स्कूल से बाहर गए थे। इस दौरान स्कूल के बच्चे खेलते हुए लगभग 200 मीटर दूर बने तालाब तक पहुंच गए। खेल-खेल में पानी में उतरे दो बच्चों जिसमें सौरभ पिता इंदल 9 वर्ष और सूर्यप्रकाश पिता सुक्कू की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस चौकी दमकसा के प्रभारी पारस पटेल ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों बच्चों का शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस घटना के बाद से ही परिजन सदमें में हैं और गांव में मातम है। कांकेर कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत दोनों बच्चों के परिवारजनों को एक-एक लाख की सुरक्षा बीमा राशि प्रदान की है और पुलिस को घटना की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए।