दिवाली के बाद से दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता (Delhi Air Quality) लगातार ‘खराब’ बनी हुई है. इस वजह से सांस लेना मुश्किल है. शनिवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 650, तो वजीरपुर में 533 दर्ज किया गया.वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है. दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई आज 386 है, जो कि शुक्रवार (339) से कहीं ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन इससे राहत मिलने की उम्मीद कम है.
दिल्ली के आनंद विहार और वजीरपुर के अलावा मुंडिका में AQI 473, बवाना में 417, सोनिया विहार (431) समेत अधिकांश इलाकों में AQI 300 से ऊपर बना हुआ है.इसके अलावा गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 441 है, तो नोएडा के सेक्टर 62 में 423, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 400 के करीब है. हालांकि फरीदाबाद में AQI 999 है और दिल्ली-एनसीआर में सबसे बुरा हाल यहीं का है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपना रहा है. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि वायु प्रदूषण का केस बंद नहीं होगा और उसकी ओर से अंतिम आदेश दिए जाएंगे. इस केस की गंभीरता को देखते हुए मामले की सुनवाई जारी रहेगी. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से भी वायु प्रदूषण के संबंध में लिखित रूप से जवाब दाखिल किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार को प्रदूषण को कम करने के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं.