Home News मुश्किल में समीर वानखेड़े, मुंबई पुलिस ने शुरू की 25 करोड़ डील...

मुश्किल में समीर वानखेड़े, मुंबई पुलिस ने शुरू की 25 करोड़ डील की जांच.

19
0

मुंबई क्रूज शिप से ड्रग्स जब्त करने के मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में हैं. केस के गवाह प्रभारक सैल ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डील करने का आरोप लगाया है. आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की 5 सदस्‍यीय टीम थोड़ी देर में मुंबई पहुंचने वाली है, लेकिन उससे पहले ही मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रभाकर सैल के आरोप के बाद अब समीर वानखेड़े और टीम के अन्‍य सदस्‍यों के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है. प्रभाकर सैल ने मंगलवार रात डीसीपी स्‍तर के अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद आज सुबह से इस मामले में जांच तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रभाकर सैल ने अपने बयान में जिन जगहों और जिन लोगों का जिक्र किया है उन जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. प्रभाकर ने जिस जगह पर पैसों के लेनदेन का दावा किया है वहां का भी सीसीटीवी फुटेज लिया जाएगा. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि प्रभाकर ने जो जगह बताई है वहां पर एनसीबी की टीम के सदस्‍य गए भी थे या नहीं. प्राथमिक जांच के बाद ही तय होगा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं.

गौरतलब है कि प्रभाकर सैल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि समीर वानखेड़े के कहने पर ही किरण गोसावी ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. इसमें से कुछ रकम का लेन-देन भी हुआ था. प्रभाकर सैल की ओर से लगाए गए आरोप की ही अब एनसीबी की टीम जांच कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ आज ही एनसीबी की टीम दिल्‍ली से मुंबई पहुंचने वाली है. इस टीम को एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्‍वर सिंह लीड कर रहे हैं. एनसीबी की टीम इस बात की जांच करेंगे कि प्रभाकर सैल ने एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े पर जो आरोप लगाए हैं क्‍या वो सही हैं. डीडीजी ज्ञानेश्‍वर सिंह से जब पूछा गया कि क्‍या वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे. इस पर उन्‍होंने कहा कि इस विषय पर अभी बात करना जल्‍दबाजी होगी. अभी जांच शुरू हुई है, उसके बाद ही हम कुछ कहने की स्थिति में होंगे.