Home News शेयर लिस्ट होते ही कंपनी के टॉप 6 अधिकारियों को होगा 800...

शेयर लिस्ट होते ही कंपनी के टॉप 6 अधिकारियों को होगा 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा

31
0

आपने पिछले महीने बिजनेस सॉफ्टवेयर फर्म फ्रेशवर्क्स इंक (Freshworks Inc) कंपनी के आईपीओ के बारे में पढ़ा होगा. भारत की सिलिकॉन वैली बेस्ड इस कंपनी ने सितंबर में अमेरिकी एक्सचेंज नैसडैक (Nasdaq) पर धमाकेदार एंट्री की थी. इस आईपीओ के मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही पहले ही दिन इस कंपनी के 500 से ज्यादा कर्मचारी करोड़पति बन गए हैं. इनमें से 70 लोगों की उम्र 30 साल से कम है. ये नैसडैक में लिस्ट होने वाली भारत की पहली सॉफ्टवेयर एज सर्विस (SaaS) और यूनिकॉर्न कंपनी थी.

इसी तर्ज भारतीय शेयर बाजार में Nykaa का IPO इसी हफ्ते 28 अक्टूबर को खुलने वाला है. इश्यू जारी होने के बाद कंपनी के टॉप 6 कर्मचारियों को कुल 850 करोड़ रुपए का फायदा होगा. ये 6 लोग Nykaa के अलग-अलग सेगमेंट के टॉप अधिकारी हैं.

रीना छाबड़ा को 250 करोड़ रुपए
मिंट के मुताबिक, कंपनी के प्राइवेट लेबल डिविजन FSN ब्रांड्स की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रीना छाबड़ा को इश्यू जारी होने के बाद 250 करोड़ रुपए मिलेंगे. उनके पास 21 लाख शेयर और 1.20 लाख एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) है. छाबड़ा FSN ब्रांड्स से मई 2016 से ही जुड़ी हुई है. कंपनी की तरफ से जारी DRHP के मुताबिक, फिस्कल ईयर 2021 में उनका टोटल पैकेज 3.06 करोड़ रुपए का था.

निहिर पारेख को 245 करोड़ रुपए
इसके बाद Nykaa E-Retail का मैन बिजनेस देखने वाले नायका के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर निहिर पारेख के पास 20 लाख शेयर और 1.20 लाख ESOPs हैं. इस हिसाब से इनके शेयरों की वैल्यू 245 करोड़ रुपए है. पारेख 2015 में कंपनी से जुड़े थे. फिस्कल ईयर 2021 उनकी सैलरी 2.83 करोड़ रुपए थी.

तीसरे नंबर पर Nykaa E-Retail के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर संजय सूरी आते हैं. उनके पास 18 लाख शेयर और 1.5 लाख ESOPs है. इनके शेयरों की कुल वैल्यू 220 करोड़ रुपए है. सूरी ने 2016 में कंपनी ज्वाइन किया था और फिस्कल ईयर 2021 में उनकी सैलरी 2.39 करोड़ रुपए थी.

मनोज जायसवाल के पास 63 करोड़ रुपए के शेयर
Nykaa E-Retail के चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर मनोज जायसवाल के पास 63 करोड़ रुपए के शेयर और ESOPs हैं. वहीं कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अरविंद अग्रवाल के पास 45 करोड़ रुपए के शेयर हैं. जबकि Nykaa Fashion के चीफ बिजनेस ऑफिसर के पास 29 करोड़ रुपए के शेयर हैं.

Nykaa के IPO के वैल्यूएशन के हिसाब से हीरो ग्रुप के फाउंडर सुनील कांत मुंजाल का इनवेस्टमेंट 19 गुना बढ़ गया है. मुंजाल ने 2016 में Nykaa में 56.54 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 119 करोड़ रुपए का निवेश किया था. IPO के वैल्यूएशन के हिसाब से उनका निवेश अब 2413 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
नरोत्तम शेखशरिया ने 9.86 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से Nykaa में 19 करोड़ रुपए का निवेश किया था. इस निवेश पर उन्हें 11443% का रिटर्न मिला और निवेश की कुल वैल्यू 1944 करोड़ रुपए हो गई. शेखशरिया ने 2014 में निवेश किया था.

हरिंदर सिंह बंगा और इंद्रा बंगा पहले निवेशक
Nykaa में सबसे पहले निवेश करने वाले हरिंदर सिंह बंगा और इंद्रा बंगा थे. इन्होंने 56.54 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 120 करोड़ रुपए निवेश किया था. IPO के वैल्यूएशन के बाद अब उनके निवेश की वैल्यू 18 गुना बढ़कर 2383 करोड़ रुपए हो गई है.