Home News 10वीं और 12वीं पास 3261 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज...

10वीं और 12वीं पास 3261 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आज करें आवेदन

64
0

10वीं और 12वीं पास ऐसे युवा जो नौकरी की तैयारी में लगें हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने फेज 9 के तहत 3,261 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है और आज यानी 25 अक्टूबर को आवेदन करने की लास्ट डेट है. ऐसे में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह भर्ती परीक्षा साल 2022 में जनवरी या फरवरी में आयोजित की जाएगी. हालांकि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की डेट अलग से जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक अपडेटेड जानकारी के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

SSC Phase 9 Recruitment 2021: इन तारीखों का रखें ध्यान

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर, 2021 (आज)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 28 अक्टूबर, 2021 रात 11:30 बजे तक
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि – 1 नवंबर, 2021

SSC Phase 9 Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्टर या लॉग इन करें.
  • लॉग इन करके आवेदन करें.
  • पूछे गए सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें.
  • सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
  • उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम श्रेणियों के तहत आवेदन करने वालों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. इसके अलावा अन्य सभी को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.