मुंबई तट पर एक क्रूज शिप में रेव पार्टी पर छापा मारने और वहां से नशीले पदार्थ मिलने के मामले से जुड़े एक गवाह ने रविवार को आरोप लगाया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन खान को रिहा करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगी. गवाह, प्रभाकर सेल ने विभिन्न टीवी चैनलों पर खुले तौर पर कहा कि उन्हें एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से अपनी जान को खतरा है. हालांकि एनसीबी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े का नाम सामने आने के बाद एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डीडीजी ने कहा कि उन्होंने इस बात की जानकारी है. उन्होंने कहा, “एनसीबी के एक अपराध मामले में गवाह प्रभाकर सेल का हलफनामा मेरे संज्ञान में आया है. चूंकि वह गवाह है और मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए उसे सोशल मीडिया के बजाय कोर्ट में अपना हलफनामा पेश करने की जरूरत है. हमारे मंडल निदेशक समीर वानखेड़े ने आरोपों से इनकार किया है.”
गवाह प्रभाकर सेल ने अपने एक हलफनामे में दावा किया है कि उसने तथाकथित निजी जासूस केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे की बात सुनी थी, जिनमें से 8 करोड़ रुपये एनसीबी के मंडल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे. प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने केपी गोसावी से रुपये लेकर सैम डिसूजा तक पहुंचाए थे.