महामहिम रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुने जाने की पहली वर्षगांठ छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के बीच मनाना चाहते हैं. इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और जगदलपुर प्रवास पर आने वाले हैं. राष्ट्रपति का बस्तर में दो दिवसीय प्रवास होगा. राष्ट्रपति दंतेवाड़ा और जगदलपुर में कई कार्यक्रमो में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के बस्तर प्रवास को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
हालांकि राष्ट्रपति के बस्तर प्रवास को लेकर प्रोटोकाल अधिकारी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद 25 और 26 जुलाई को बस्तर प्रवास पर रह सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक अभी राष्ट्रपति भवन से प्रवास को लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. हालांकि इन्ही तारीखों पर उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. सूत्रों के मुताबिक इस मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने बस्तर आने की इच्छा जताई है. प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर बस्तर के दोनों जिलों में उनके प्रवास की तैयारियां चल रही हैं. गौरतलब है कि इस चुनावी साल में प्रधानमंत्री दो बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हैं. इसमें एक बार वे बस्तर के बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.