रांची. झारखंड की राजधानी रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी में नवजात शिशुओं को बेचने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां की एक नन ने कबूल किया है कि उसने एक सिस्टर के साथ मिलकर बच्चे बेचे थे. नन के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह बता रही है, ‘मैंने दो और बच्चे बेचे थे. मुझे नहीं पता कि अब वो कहां हैं.’ बता दें कि यह दो ननों में से एक है, जिसे 9 जुलाई को बाल तस्करी के आरोप में रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि ‘4 में से 3 बच्चे बरामद किए गए हैं. यह भी पढ़ें:1.मिशनरीज ऑफ चैरिटी के दूसरे शिशु भवन में 22 बच्चों को किया गया रेस्क्यू