कांकेर: मोहला के जंगल में हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को कांकेर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजने की तैयारी की जाएगी। बता दें मुठभेड़ में शहीद जवान लोकेन्द्र सिंह राजस्थान का रहने वाला है वहीं दूसरा जवान मुख्तयार सिंह पंजाब का रहने वाला है। इस मौके पर जिला पुलिस बल सहित बीएसएफ के आला अफसर मौजूद रहे।
बता दें कि रविवार सुबह बीएसएफ के जवान की टीम मोहला के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।