Home News बस्तर बटालियन में भर्ती हेतु 16 से चयन पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन

बस्तर बटालियन में भर्ती हेतु 16 से चयन पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन

290
0

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बस्तरिया बटालियन में भर्ती हेतु जिले के अभ्यर्थियों को 16 जुलाई से 30 जुलाई तक 15 दिवसीय चयन पूर्व प्रशिक्षण दन्तेवाड़ा में प्रदान किया जायेगा। उक्त चयन पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसके तहत नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंदजी सिंह तथा सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सहायक संचालक आदिवासी विकास बीएन उईके तथा प्रभारी जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह को सौंपा गया है।

इसी तरह पेयजल एवं साफ-सफाई हेतु सीएमओ दन्तेवाड़ा, सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी दन्तेवाड़ा, चिकित्सा व्यवस्था के लिए सीएमएचओ दन्तेवाड़ा सहित विद्युत व्यवस्था, पंजीयन व्यवस्था, भोजन एवं आवास व्यवस्था के अलावा प्रचार-प्रसार ईत्यादि के लिए नामजद अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उक्त भर्ती पूर्व प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों-जवानों द्वारा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा सम्बन्धी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

प्रशिक्षण स्थल पुरूषों के लिए आस्था बालक छात्रावास दन्तेवाड़ा एवं प्री मेट्रिक बालक छात्रावास दन्तेवाड़ा तथा महिलाओं के लिए आस्था गुरूकुल कन्या छात्रावास दन्तेवाड़ा एवं लाईवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा को निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here