Home News नक्सलियों ने सरपंच को उतारा मौत के घाट

नक्सलियों ने सरपंच को उतारा मौत के घाट

356
0

जिले में कल नक्सलियों ने ग्राम पऊनार के सरपंच पोसेराम की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। वहीं उसके पुत्र सहित अन्य एक ग्रामीण को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हत्या का कारण नदी पर पुल बनाने की सहमति देना है। बारसूर थाना क्षेत्र के इन्द्रवती नदी के दूसरी ओर बसे पाऊरनार ग्राम पंचायत के सरपंच पोसे राम के घर 10 से 15 की संख्या में हथियार बन्द नक्सली आ धमके।

नक्सलियों ने सरपंच को घर से बाहर निकाला और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने गए एक ग्रामीण व उसके बेटे को भी अधमरा होते तक पीटा। सरपंच इंद्रावती नदी पर पुल बनाने के लिये जिला प्रशासन से मांग कर रहा था, जिसके कारण नक्सली उससे खफा थे। दरअसल पाऊरनार गांव के ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री लेने इंद्रावती नदी, डोंगा के सहारे पार कर बारसूर आना पड़ता है, जिसके लिए सरपंच ने पुल की पैरवी की थी। घायल ग्रामीण व सरपंच के बेटे को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि पुल बनाने की सिफारिश करने वालों को ऐसे ही मौत के घाट उतारा जाएगा, जिससे पूरे गांव में दहशत पसरी हुई है। इस घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने की है। बता दें कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नक्सली इन दिनों पूरी तरह बौखलाए हुए हैं। शायद यही कारण है कि वे आए दिन कोई न कोई कायराना घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here