सिलीगुड़ी। बिरपाड़ा मकरापाड़ा चाय बागान में एक जलाशय में गिरे हाथी के शावक को रविवार की सुबह जलाशय से निकाल कर जंगल की ओर भेज दिया गया है। शनिवार की देर रात को हाथी का शावक जलाशय में गिर गया था। वन विभाग एवं एसएसबी के 17वें बटालियन के जवान ने जेसीबी की मदद से शावक को जलाशय से बाहर निकाला। बताया जा रहा है स्थानीय लोगों ने हाथी के शावक को जलाशय में सुबह गिरा देख जानकारी बिरपाड़ा पुलिस एवं वन विभग को दिया। जिसके बाद रविवार की सुबह जलाशय से हाथी के शावक का निकालने का काम शुरू किया। लगभग 30 मिनट के आथिक प्रयास के बाद जलाशय से हाथी के शावक को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि हाथी के शावक का उम्र लगभग 10-12 साल है.