Home News सीएस परीक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

सीएस परीक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम

87
0

ICSI CS June 2021 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) के द्वारा आयोजित सीएस परीक्षा का परिणाम (ICSI CS June Result 2021) कल यानी 13 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही फाउंडेशन प्रोग्राम, प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव (ओल्ड और न्यू सिलेबस) का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल हुए अभ्यर्थी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त और 14 अगस्त को किया गया था. जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए सीएस परीक्षा 10 अगस्त से 20 अगस्त तक हुई थी. आईसीएसआई के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. एग्जीक्यूटिव कोर्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा.

ICSI CS June 2021 Result: इन आसान स्टेप्स से चेक पाएंगे रिजल्ट

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

-यहां वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.

-लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

-इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

-रिजल्ट चेक कर लें और इसका प्रिंट ले लें.

रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाएगा प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट

बता दें कि एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन कोर्स का औपचारिक ई-रिजल्ट सह अंक विवरण तुरंत वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जबकि प्रोफेशनल कोर्स रिजल्ट सह अंक विवरण घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन पढ़ें.