Home News PoK में एक्टिव हैं अफगानिस्तान के 3000 सिम कार्ड, तालिबान आतंकियों की...

PoK में एक्टिव हैं अफगानिस्तान के 3000 सिम कार्ड, तालिबान आतंकियों की बढ़ी हलचल

90
0

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान (Taliban) अब जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लड़ने के लिए तैयार हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में खुफिया एजेंसी ISI के अफसर, साइबर प्रोपगंडा यूनिट, तालिबान, जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकी अफगानिस्तान के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी पीओके में अफगानिस्तानी नंबर वाले करीब 3000 सिम कार्ड एक्टिव दिख रहे हैं.

जहां एक ओर ISI की साइबर प्रोपगेंडा यूनिट के लोग बड़े पैमाने पर अफवाह के ज़रिए कश्मीर घाटी में हिंसा फैलाने और नए आतंकियों की बहाली की कोशिश में लगे हैं. वहीं, बर्फ गिरने से पहले जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले के लिए इन आतंकियों का इस्तेमाल करने की तैयारी है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली है कि अफगानिस्तान में लड़कर लौटे सीनियर लश्कर कमांडर अबू मुनाज़िल को जम्मू-कश्मीर के बारी ब्रह्मणा और साम्बा सेक्टर के बीच मौजूद कुछ संवेदनशील ठिकानों को IED धमाके से उड़ाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

Pok में मौजूद ISI की साइबर प्रोपगैंडा यूनिट खास तौर से अफगानिस्तान में तालिबान के सपोर्ट के लिए तैयार की गई थी. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज़ होने में इसकी अहम भूमिका मानी जाती है. इस यूनिट में 200 लोग हैं, जो सोशल मीडिया के जरिये प्रोपगेंडा वॉर में जुटे हुए हैं.

इस यूनिट ने वॉट्सएप और टेलीग्राम पर 300 से ज्यादा वॉट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसके जरिये ये कश्मीर घाटी में हिंसा और लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश में जुटे है.