Home News राशिद खान के टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों में रोहित-धोनी का नाम नहीं,...

राशिद खान के टॉप 5 टी20 खिलाड़ियों में रोहित-धोनी का नाम नहीं, 2 भारतीयों को दी जगह

85
0

अफगानिस्‍तान के स्‍टार स्पिनर राशिद खान सीमित ओवर क्रिकेट में दुनिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों के लिए आज भी सिरदर्द बने हुए हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर्स में शुमार राशिद टी20 क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज हैं.

काफी क्रिकेटर्स सीमित ओवर क्रिकेट में राशिद खान के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं. आईसीसी से बात करते हुए राशिद ने उन 5 क्रिकेटर्स को चुना है, जो उनके अनुसार टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ हैं.

राशिद खान की इस लिस्‍ट से भारत को 2 वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 3 आईपीएल खिताब दिलाने वाले एसएस धोनी और मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा का नाम गायब है.

उनकी इस लिस्‍ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्‍तानी छोड़ चुके विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ही दो भारतीय क्रिकेटर हैं. इसके अलावा केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स और कायरन पोलार्ड को भी राशिद ने शीर्ष 5 टी20 क्रिकेटर्स की लिस्‍ट में चुना.

टी20 फॉर्मेट में कोहली के नाम 10 हजार 136 रन है. उनका औसत 41.20 और स्ट्राइक रेट 133.57 की है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कोहली ने 3 हजार 159 रन है.वहीं केन विलियमसन और राशिद खान काफी समय तक आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद में साथ खेलते रहे. टी20 फॉर्मेट में विलियमसन ने 5 हजार 429 रन बनाए.

एबी डिविलियर्स के नाम टी20 क्रिकेटर में 9 हजार 424 रन है. जबकि कायरन पोलार्ड ने नाम इस फॉर्मेट में 11 हजार 236 रन है.भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, मगर अभी भी वह सबसे खतरनाक टी20 ऑलराउंडर्स में से एक हैं. हार्दिक के नाम 27.28 की औसत से 2728 रन है और 110 विकेट है.