भारतीय शेयर बाजार में बुल रन जारी है. इस बुल रन में आईपीओ मार्केट में भी जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ है. कंपनियां रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ ला रही हैं. वहीं फंड रेजिंग में भी रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. भारतीय कंपनियों ने चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ माह जनवरी-सितंबर में आईपीओ (IPO) से 9.7 अरब डॉलर की राशि जुटाई है. यह नौ माह की अवधि का दो दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
परामर्शक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ईवाई (E&Y) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-सितंबर के दौरान भारतीय बाजार में कुल 72 आईपीओ आए. इस दौरान घरेलू के साथ वैश्विक बाजारों की धारणा भी काफी मजबूत रही.
नौ माह में 72 आईपीओ
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की तीसरी तिमाही तक वैश्विक आईपीओ बाजार में काफी तेजी रही है. इससे सौदों की संख्या तथा राशि के हिसाब से पिछले 20 साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल हुआ. भारत में 2021 के पहले नौ माह में कंपनियों ने 72 आईपीओ के जरिये 9.7 अरब डॉलर जुटाए. ‘‘यह पिछले 20 साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.’’