Home History रांची में एके-56 और पिस्टल के साथ टीपीसी के 8 हार्डकोर उग्रवादी...

रांची में एके-56 और पिस्टल के साथ टीपीसी के 8 हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार.

19
0

रांची के कांके थानाक्षेत्र में हुई फायरिंग की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब TPC के 8 हार्डकोर उग्रवादियों को राजधानी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से AK-56 और पिस्टल बरामद किये गये. गिरफ्तार उग्रवादियों में इरफान अंसारी ,अफरोज अंसारी, एजाज अंसारी, अरशद अली, अब्दुल्ला आलम, इकराम उल अंसारी, जमील खान, मैनुल अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक AK-56, 3 पिस्टल, 10 गोलियां, 1 लाख 62 हजार रुपये नगद, गाड़ी और 10 मोबाइल बरामद किये.

एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि कांके इलाके में कुछ दिन पहले जमीन कारोबारी बबलू मुंडा पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के पीछे टीपीसी के उग्रवादियों का नाम सामने आया था. घटना के लिए एक बोलेरो गाड़ी का भी इस्तेमाल किया गया था. इस सिलसिले में एकरामुल की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों से 8 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन्होंने स्वीकार किया है कि बबलू मुंडा की हत्या के नियत से वे आए थे. इसके बदले उन्हें टीपीसी के उग्रवादी भीखन के द्वारा एके-56 और 10 लाख रुपए दिये गये थे.