छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में विधानसभा चुनाव मिशन 2018 चुनाव सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम हो गया है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल अपने अपने जीत का दावा करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं. बस्तर में 12 सीटों पर किस दल का कब्जा होगा ये तो खैर समय बताएगा, लेकिन विधानसभा 2018 चुनावी समर बस्तर में शुरू हो गया है. साथ ही इसके लिए सत्ताधारी दल बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.
बीते दो दिनों में बस्तर की 12 सीटों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मंथन किया है. इसके लिए राजधानी से लेकर दिल्ली तक के बीजेपी के आला पदाधिकारियों ने बस्तर में डेरा डाल रखा है. सत्ता की चाबी कहलाने वाली बस्तर में बीजेपी संगठन के नेता भी इस पर नजरें बनाए हुए हैं. साथ ही अब शेष 4 माह में मतदाताओं तक पहुंचने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
वहीं भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष इस बात को बोलने से कोई संकोच नहीं कर रहे हैं कि 2018 में प्रदेश में चौथी बार सरकार बनेगी. साथ ही बस्तर की 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. वहीं दूसरी तरफ
सत्ता से दूर कांग्रेस बीजेपी के इन दावों को सपना देखना बता रही है.
कांग्रेस के कद्दावर विधायक दीपक बैज का मानना है कि बस्तर में अभी 8 विधायक कांग्रेस के हैं और अब इस चुनाव में बची 4 सीटों में भी कांग्रेस का कब्जा होगा. साथ ही प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनेगी. बहरहाल, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बस्तर में आखिर किसकी जीत होगी.