Home News निविदा खुलने से पहले ही चहेते ठेकेदारों को दे दिया गया 4...

निविदा खुलने से पहले ही चहेते ठेकेदारों को दे दिया गया 4 करोड़ का काम

684
0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कमीशनखोरी का खेल फल फूल रहा है. निविदा खुलने के पहले ही चहेते ठेकेदारों को 4 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का काम दे दिया गया है. अब मामला सामने आने के बाद अधिकारी मामले की लीपापोती करने में लग गए हैं.

कोंडागांव जिले में इन दिनों निविदा खुलने से पहले ही अपने चहेते ठेकेदारों को विभिन्न तरह के सरकारी निर्माण कार्य दे देने का एक नया ही ट्रेंड शुरू हो गया है. इसकी चर्चा हर चौक चौराहों की सुर्खियों में है. जिला निर्माण समिति कोंडागांव के माध्यम से इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए बकायदा निविदा प्रकाशित की गई है. इसका एनआईटी नंबर 10 जिला निर्माण समिति वर्ष 2018-19 दिनांक 25 जून 2018 है.

वहीं निविदा प्रपत्र विक्रय और निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 12 जून 2018 संध्या 5 बजे और निविदा खोले जाने की तिथि 13 जून 2018 समय 11 बजे रखी गई है. हालांकि निविदा खुलने से पहले ही जिला मुख्यालय कोंडागांव के आरईएस कॉलोनी और बंधापारा वार्ड के मध्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. वह भी घटिया सामानों से निर्माण स्थल पर रखे सीमेंट के बने ईंटों बारिश के पानी पड़ते ही घुलने लग गए हैं.

इधर, विधायक मोहन मरकाम ने मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमीशनखोरी बंद करने की बात करते हैं और जिले के अधिकारी कमीशनखोरी के लिए अपने चहेते ठेकेदार को निविदा खोले जाने से पहले ही काम दे देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here