संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्री राजेश सिंह राणा द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति श्री जय प्रकाश मौर्य व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुधाकर बोदले के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दत्तक ग्रहण के प्रभावी जानकारी व प्रचार-प्रसार हेतु 12 जुलाई 2018 को भावी दत्तक अभिभावक सम्मेलन एवं दत्तक ग्रहण विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
इस सम्मेलन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह बघेल द्वारा दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक अभिभावकों, जिले के विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया आनलाईन पंजीयन, दत्तक ग्रहण हेतु आवश्यक दस्तावेज, दत्तक ग्रहण शुल्क के साथ-साथ अनाथ, परित्यक्त, अभ्यार्पित बालकों के बारे में संबंधित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री धनीराम बारसे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत सुकमा श्रीमती अराधना मरकाम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश कनौजिया, सदस्य- श्रीमती ईलाबोस, श्री रामकुमार पटेल, श्री हरिश कुमार पटेल, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री जेएल मौर्य, श्रीमती जेमा कनौजिया, पुलिस विभाग से डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री श्याम मधुकर एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।