एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड ने जनरल मैनेजर और डीजीएम सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है. एचपीसीएल के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 255 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 है. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों को आवेदन और निगोशिएशन फॉर्म के साथ अपनी एक सीवी और सभी आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भेजनी है. आवेदन पत्र भेजने का पता है- एचपीसीएल बायोफ्युल्स लिमिटेड, हाउस नंबर-09, श्री सदन, पालिपुत्र कालोनी, पटना-800013. आवेदन फॉर्म का प्रारूप भर्ती नोटिफिकेशन के साथ अटैच मिल जाएगा.
एचपीसीएल द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि नॉन मैनेजमेंट कैटेगरी के पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष की ही है.
वैकेंसी का विवरण
जनरल मैनेजर- 02
डीजीएम- सुगर इंजीनियरिंग- 02
डीजीएम- 04
मैनेजर/डिप्टी मैनेजर- 10
मैनेजर एचआर- 01
मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 11
स्वायल एनालिस्ट- 01
शिफ्ट इंचार्ज- 06
लैब केमिस्ट- 05
एनवायरमेंट ऑफिसर- 01
मेडिकल ऑफिसर- 01
अकाउंट ऑफिसर- 02
ईडीपी ऑफिसर- 01
फिटर, ऑपरेटर एंड बॉयलर अटेंडेंट- 24
इलेक्ट्रिशियन ए, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर और फिटर- 16
रिगर- 03
पैन इंचार्ज- 06
बॉयलर अटेंडेंट- 05
ऑपरेटर- 011
इवापोरेटर- 10
सेंट्रीफ्यूगल मशीन एंड ईटीपी ऑपरेटर- 18
लैब केमिस्ट- 07
जेसीबी ड्राइवर- 01
कूलिंग टॉवर ऑपरेटर- 03
खलासी- 04