Home News स्टेट बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों के लिए करें अप्लाई

स्टेट बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों के लिए करें अप्लाई

16
0

SBI Recruitment 2021: बैंक की तैयारी में लगे युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. दरअसल, एसबीआई ने नोटीफिकेशन जारी करके 606 पदों पर स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 सितंबर से शुरू हो रही है. आवेदन करने के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर 2021 को किया जाएगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर की वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2021 है. हालांकि रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 18 अक्टूबर ही है. जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 3 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें.