Home News NIOS Recruitment 2021 : असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और इंजीनियर सहित इन पदों पर...

NIOS Recruitment 2021 : असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और इंजीनियर सहित इन पदों पर नौकरियां, दो लाख तक है सैलरी

26
0

NIOS Recruitment 2021 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग यानी एनआईओएस (NIOS) ने स्टेनोग्राफर और डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक और योग्यता शर्तें पूरी करने वाले युवा 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन एनआईओएस की वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाकर करना है. एनआईओएस में ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी के पदों पर कुल 115 वैकेंसी है. नोटिस में यह हिदायत विशेष रूप से दी गई है कि एक पद के लिए एक ही आवेदन किया जाए. यदि एक पद के लिए एक से अधिक आवेदन किया जाता है तो आवेदन रद्द हो जाएगा. इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.

एनआईओएस में वैकेंसी का विवरण
डायरेक्टर- 01
ज्वाइंट डायरेक्टर- 01
असिस्टेंट डायरेक्टर- 01
अकाउंट ऑफिसर- 01
एकेडमिक ऑफिसर- 01
रिसर्च एंड इवैल्यूएशन ऑफिसर- 01
सेक्शन ऑफिसर- 07
असिस्टेंट इंजीनियर- 01
हिंदी ऑफिसर- 01
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर- 01
ईडीपी सुपरवाइजर- 37
जूनियर इंजीनियर- 01
असिस्टेंट- 04
स्टेनोग्राफर- 03
जूनियर असिस्टेंट- 36

एनआईओएस भर्ती में सैलरी

डायरेक्टर- पे मैट्रिक्स लेवल-13, 123100-215900/-
डिप्टी डायरेक्टर- पे मैट्रिक्स लेवल-12, 78800-209200/-
असिस्टेंट डायरेक्टर- पे मैट्रिक्स लेवल-11, 67700-208700/-
अकांउट ऑफिसर- पे मैट्रिक्स लेवल-11, 67700-208700/-
एकेडमिक ऑफिसर- पे मैट्रिक्स लेवल-11, 67700-208700/-
हिंदी ऑफिसर- पे मैट्रिक्स लेवल-07, .44900-142400/-
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर- पे मैट्रिक्स लेवल-07, .44900-142400/-
ईडीपी सुपरवाइजर- पे मैट्रिक्स लेवल-06, 35400-112400/-
जूनियर इंजीनियर- पे मैट्रिक्स लेवल-06, 35400-112400/-
असिस्टेंट- पे मैट्रिक्स लेवल-04, 25500-81100/-
स्टेनोग्राफर – पे मैट्रिक्स लेवल-04, 25500-81100/-
जूनियर असिस्टेंट- पे मैट्रिक्स लेवल-02, 19900 –63200/-