एप्पल की ईवेंट हो और वह सुर्खियां न बटोरे, ऐसा मुमकिन नहीं है. इस बार आईफोन 13 समेत अन्य प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के वक्त भी भारतीयों के लिहाज से कार्यक्रम बेहद खास रहा. यहां कंपनी के सीईओ टिम कुक के मंच पर आने के बाद एक धुन बजाई गई, जो बॉलीवुड के हिट सॉन्ग दम मारो दम से प्रेरित थी. इतना ही नहीं एप्पल ने इस धुन का इस्तेमाल अपने प्रोमो वीडियो में भी किया है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अजब-गजब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दुनिया में मोबाइल प्रेमियों का आईफोन प्रेम किसी से छिपा नहीं है. भारत में नई तकनीक और लेटेस्ट स्मार्टफोन के शौकीन इस मेगा ईवेंट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में जब एप्पल ने आईफोन 13 की खासियत बताने के लिए ‘दम मारो दम’ से प्रेरित धुन का इस्तेमाल किया, तो लोग चकरा गए. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने तो खुद से ही सवाल भी कर दिया, ‘क्या मैंने अभी-अभी आईफोन ईवेंट में ‘दम मारो दम’ रीमिक्स सुना
भारत में कब तक होगा उपलब्ध
भारत में प्रीमियम मोबाइल फोन एप्पल के दीवाने 24 सितंबर से आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स हासिल कर सकेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये से शुरू है. एप्पल ने एक बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, भारत, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और 30 से अधिक अन्य देशों तथा क्षेत्रों के ग्राहक आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर दे सकते हैं, जिसकी आपूर्ति 24 सितंबर शुक्रवार से शुरू होगी