Home News 6,000 रुपये और अन्य फायदे लेने के लिए इस सरकारी ऐप के...

6,000 रुपये और अन्य फायदे लेने के लिए इस सरकारी ऐप के जरिए करें रजिस्ट्रेशन

15
0

देश में किसानों को आर्थिक संबल देने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना को जोरदार से चला रही है. इस योजना से अब तक देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे और मझोले किसानों को लाभ हो चुका है.

इस योजना में अब तक किसानों को 1.60 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है. इसमें छोटे किसानों को कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है. साथ ही कोरोना काल में अभी तक 2 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसकी शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी.

9 किस्तों में पैसे जारी किए जा चुके
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 9 किस्तों में पैसे जारी किए जा चुके हैं. पिछले महीने 9वीं किस्त जारी की गई थी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. आप मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.