राजस्थान में झमाझम बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके अगले कुछ दिनों तक बदस्तूर चलने की संभावनायें हैं. रविवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. इस दौरान उदयपुर (Udaipur) जिले के कोटड़ा में जहां 114 मिलीमीटर पानी गिरा है वहीं श्रीगंगानगर में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है. आज भी कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान में अपने आखरी दिनों में अच्छी परफॉर्मेंस दे रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान उदयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, धौलपुर और गंगानगर जिलों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है. शेखावाटी क्षेत्र के चूरू में अच्छी बारिश हुई है. जयपुर में रुक-रुककर छितराई हुई हल्की बारिश के कई दौर हो चुके हैं.
मानसून के सक्रिय बने रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कम दबाव का सिस्टम आज भी दक्षिणी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. दूसरी और बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर लो प्रेसर में कन्वर्ट हो चुका है. इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर डिप्रेशन सिस्टम बनने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के सक्रिय बने रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इससे उदयपुर संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी चार-पांच दिन बने रहने की संभावना है.
राजस्थान में समान रूप से नहीं हुई बारिश
उल्लेखनीय है कि इस बार समय पूर्व आने के बावजूद मानूसन पूरी तरह से राजस्थान पर मेहरबान नहीं रहा है. कहीं अतिवृष्टि हो गई तो कहीं लोग बारिश का इंतजार ही करते रह गये. बारिश के अभाव में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कई जिलों में तो अकाल की आहट होने लग गई है. इसके कारण फसलें सूख गई हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अब हो रही बारिश से फसलों को कोई ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है.