Home News देश से इन 75 उत्‍पादों का बढ़े एक्‍सपोर्ट तो 2027 तक हासिल...

देश से इन 75 उत्‍पादों का बढ़े एक्‍सपोर्ट तो 2027 तक हासिल हो जाएगा 750 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्‍य: PHDCCI

21
0

उद्योग मंडल पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री (PHD Chamber of Commerce and Industry) ने 9 सेक्‍टर्स के 75 उत्पादों की पहचान की है. उद्योग मंडल का मानना है कि इन उत्‍पादों का एक्‍सपोर्ट बढ़ाने से भारत साल 2027 तक 750 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य (Export Target) हासिल कर सकता है. इन क्षेत्रों में कृषि और खनिज (Agriculture and Mining Products) भी शामिल हैं. यही नहीं, पीएचडीसीसीआई ने इन 75 उत्पादों के लिए अमेरिका और यूरोप समेत कई बाजारों की पहचान भी कर ली है.

लक्ष्‍य हासिल करने के लिए किन देशों को बढ़ाना होगा निर्यात
पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि साल 2027 तक 750 अरब डॉलर मूल्‍य की वस्तुओं के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमेरिका (US), कनाडा (Canada), जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), चीन (China), मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उद्योग मंडल की ओर से चिह्नित किए 75 बाजारों में रूस (Russia), बांग्लादेश (Bangladesh), वियतनाम, नेपाल (Nepal), ब्राजील, पोलैंड, इटली और थाइलैंड भी शामिल हैं.