Home News सेंधमारी करने के लिए फ्लाइट से सफर करता था शख्स, गाजियाबाद में...

सेंधमारी करने के लिए फ्लाइट से सफर करता था शख्स, गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

19
0

 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है. कहा जा रहा है कि मुठभेड़ (Encounter) के बाद पुलिस ने सेंधमारी (Burglary) कर चोरी करने वाले एक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके तीन सहयोगी इस दौरान भागने में सफल रहे. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

स्थानीय थाना पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा भी करता था. आरोपी इनामुल शेख को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय के निकट से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान झारखंड के पियारपुर के निवासी के रूप में हुई है. और लंबे समय से कथित तौर पर उसका वास्ता अपराध की दुनिया से है. अधिकारी ने बताया कि मालीवाड़ा चौराहे पर पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित कार्यालय के पास संदिग्ध लोगों के जमा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सेंधमारी की साजिश रच रहे लोगों से पूछताछ शुरू की.

उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने उन सभी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन खुद को पुलिस से घिरा पाकर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. कुमार ने बताया कि इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें शेख (37) को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके तीन सहयोगी घटनास्थल से फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा भी करता था. बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कल ही खबर सामने आई थी कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर गोल पार्क के पास दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार करके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.