. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन एक बेहद ही खास मुकाम को हासिल किया. रोहित शर्मा ने पहले सेशन में बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन (Rohit Sharma 11000 International runs as an opener) पूरे कर लिये.रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले भारत के महज चौथे ओपनर हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने ये कारनामा किया है.
खास बात ये है कि रोहित शर्मा ने 11 हजार रन का आंकड़ा सचिन के बाद सबसे तेजी से छुआ है. रोहित शर्मा ने 246 पारियों में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये. सचिन ने इसके लिए 241 पारियां ली थी और मैथ्यू हेडन ने 251 पारियों में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये थे.
बतौर ओपनर भारत की ओर से सबसे ज्यादा 16119 रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 15335 रन बनाए वहीं गावस्कर ने 12258 इंटरनेशनल रन बनाए. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
मौजूदा ओपनरों की बात करें तो रोहित शर्मा 11 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. सबसे ज्यादा 18847 रन क्रिस गेल के नाम हैं. उनके बाद वॉर्नर ने 14803, तमीम इकबाल ने 14173 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.
बता दें शुक्रवार को रोहित शर्मा ने 15 हजार इंटरनेशनल रन (Rohit Sharma 15000 International Runs) पूरे किये थे. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कारनामा किया था.
रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये. वो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने सबसे तेजी से 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे.