Home News कांग्रेस कार्यकताओं ने किया रोजगार कार्यालय का घेराव

कांग्रेस कार्यकताओं ने किया रोजगार कार्यालय का घेराव

324
0

ज़िला युवा कांग्रेस के तत्वावधान पर शुक्रवार को रोज़गार कार्यालय का घेराव किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रभारी संदीप बाल्मीकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी संदीप बाल्मीकी व यूकाँ ज़िला अध्यक्ष नितिन चौरासिया के नेतृत्व में नारे बाज़ी करते हुए रोज़गार कार्यालय का घेराव किया गया। प्रभारी संदीप बाल्मीकी ने कहा की जिस प्रकार से युवाओं के साथ छल किया गया, रोज़गार उपलब्धता कराने की बात कही थी वह पूरी तरह झूठा साबित हुई। आज देश के युवा समझ चुकी है और निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में इनको सबक़ सिखाएगी। युकाँ ज़िला अध्यक्ष नितिन चौरासिया ने कहा कि रोज़गार दिलाने के नाम पर यह सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है, लेबर ब्यूरो के एक आँकड़ों के हिसाब से 2016-17 में केवल 4 लाख 17 हज़ार लोगों को ही रोज़गार उपलब्ध करा पाई थी जो 2 करोड़ प्रति वर्ष रोज़गार देने के आँकड़ों से काफ़ी पीछे हैं, चौरासिया ने आगे कहा की जब सरकार नौकरी मुहैया नहीं करा सकती तो रोज़गार कार्यालय होने का कोई मतलब नहीं इसे बंद कर देना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाहजाद अंसारी, नरेंद्र यादव, मधुसूदन दास सहित अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here