Home News बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 60 रन पर किया ढेर, कीवी टीम का...

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 60 रन पर किया ढेर, कीवी टीम का टी20 में सबसे कम स्कोर

13
0

टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को सिर्फ 60 रन पर समेट दिया. न्यूजीलैंड का यह टी20 क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले भी कीवी टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रन पर ऑल आउट हो चुकी है. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए.

ढाका में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन कप्तान टॉम लैथम का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया. तीसरी ही गेंद पर ओपनर रचिन रवींद्र बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें मेहंदी हसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. इसके बाद स्कोरबोर्ड पर 8 रन और जुड़े और न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज विल यंग(5), कॉलिन डी ग्रैंडहोम(1) और टॉम ब्लंडेल(2) आउट हो गए.

इन झटकों से कीवी टीम उबर ही नहीं पाई और 50 रन के अंदर उसके 7 विकेट गिर गए. आखिरी तीन विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के खाते में आए और पूरी कीवी टीम 60 रन पर आउट हो गई. यह 2021 में टी20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को इसी साल अगस्त में 62 रन पर ऑल आउट किया था.

बांग्लादेश ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 सीरीज में शिकस्त दी थी. इस सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 में बांग्लादेश ने मेहमान टीम को 62 रन पर ऑल आउट कर दिया था. यह ऑस्ट्रेलिया का टी20 में सबसे कम स्कोर था. बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 62 रन पर ढेर हो गई थी. मेजबान बांग्लादेश यह मुकाबला 60 रन से जीत गया था.विज्ञापन