राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में बुधवार की सुबह बारिश के साथ हुई. लगातार बारिश से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो रिकॉर्ड है. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई अन्य इलाकों में भी सुबह से जोरदार बारिश हुई.
राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सुबह दफ्तर जाने वालों को हुई. खासकर कार और ऑटो रिक्शा पानी में आधे डूबे हुए नजर आ रहे थे. दिल्ली में आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड समेत कई जगहों पर जलजमाव के कारण जाम लग गया.
मौसम विभाग ने बुधवार को सुबह छह बजे दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. विभाग ने बारिश से निचले इलाके और सड़कें जलमग्न होने के आसार जताये थे, साथ ही यह भी कहा था कि इससे प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है.
बारिश के बाद जलजमाव को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रताप नगर की ओर जाने वाले आजाद मार्केट सबवे पर रूट बाधित होने की एडवाइजरी जारी की. पुलिस के मुताबिक जलजमाव के कारण जखीरा अंडरपास भी बंद है.
दिल्ली के अलावा तेज बारिश के कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा में यातायात काफी देर तक बाधित रहा. ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी गोल चक्कर, नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर, पर्थला गोल चक्कर तथा यहां के कई अंडरपास में पानी भरने की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा. तेज बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव और कई स्थानों पर बिजली गुल होने की भी खबरें हैं.
नोएडा में तो ट्रैफिक पुलिस ने बारिश से यातायात बाधित होने को लेकर एडवाइजरी जारी की. ग्रेटर नोएडा के परी चौक, गौर गोल चक्कर, यामहा कट और दादरी के तिलपता, रेलवे रोड के पास आज सुबह जलभराव के कारण जाम की पुलिस ने सूचना दी.
गौरतलब है कि इस बार 12 सालों में सितंबर महीने में सबसे ज़्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 8:30 बजे के बाद पूरी दिल्ली में 7-8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो एक रिकॉर्ड है. यही वजह है कि दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है. दिल्ली में आज से स्कूल भी खोले गए, बच्चों को भी बारिश में भीगकर स्कूल जाना पड़ा.