जिले के इंदरगढ़ बाजार में एक महिला के साथ भविष्य बताने का झांसा देकर ठग लिया। दरअसल, फूलवती अपने गांव ररुआ से इंदरगढ़ बाजार में सामान खरीदने के लिए आई हुई थी। महिला बाजार से सामान खरीदने के बाद गांव जाने के लिए भांडेर तिराहे पर टैक्सी का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान दो ठग महिला के पास आते हैं। महिला के पास पहुंचकर दोनों महिला से बातचीत करने लगे। बातचीत करते समय ठगों ने महिला का भूतकाल और भविष्य काल बताने लगे।
महिला अपना भूत भविष्य जानकर हैरान हो गयीं और दोनों युवकों से बातचीत करने लगी। तभी दोनों ठगों ने बातों ही बातों में महिला से कहा कि आप अपने गले का मंगलसूत्र और झुमकी उतार कर थैली में रख ले तभी मैं आपका चेहरा देखकर आपका भविष्य बता पाऊंगा। महिला ने अपना सामान उतार कर थैले में रख लिया। ठगों ने महिला को अपनी बातों में उलझाकर थैले ले मौके से फरार हो गयी। महिला यह सब देखकर दंग रह गई। वहां खड़े आसपास के लोगों ने महिला को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा, महिला इंदरगढ़ पुलिस कोतवाली पहुंची और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।