Home News ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर इंटरव्यू आज से

ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर इंटरव्यू आज से

18
0

कर्मचारी राज्य बीमा निगम, दिल्ली (Employee State Insurance Corporation) की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियों के लिए आज यानी 12 अगस्त 2021 से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इंटरव्यू 13 अगस्त 2021 तक चलेगा. अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू के जरिए ही किया जाएगा. ईएसआईसी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर अधिसूचना जारी की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 109 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इन रिक्त पदों होगी भर्तियां
सीनियर रेजिडेंट (रेगुलर बेसिस) – 78
सीनियर रेजिडेंट (एक वर्ष) – 31

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की भी डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

आवेदन फीस
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए और एससी व एसटी वर्ग  के अभ्यर्थियों को 75 रुपए डिमांड ड्राफ्ट जमा कर करना है.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. अभ्यर्थी संबंधित शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि और समय पर होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
इंटरव्यू की तिथि – 12 व 13 अगस्त 2021
समय – सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
स्थान- पांचवी मंजिल, डीन कार्यालय, ESI- PGIMSR बसैदरापुर,   नई दिल्ली-15
आधिकारिक वेबसाइट – www.esic.nic.in