भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 511 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
ट्रेनी इंजीनियर (I) – 308
प्रोजेक्ट इंजीनियर (I) – 203
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास चार वर्षिय इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2021
आधिकारिक वेबसाइट – bel-india.in