Home News राहुल गांधी का ट्वि‍टर अकाउंट सस्‍पेंड करने के ख‍िलाफ कांग्रेस का ट्विटर...

राहुल गांधी का ट्वि‍टर अकाउंट सस्‍पेंड करने के ख‍िलाफ कांग्रेस का ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर प्रदर्शन

11
0

 भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के खिलाफ ट्विटर इंडिया (Twitter India) के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मोदी सरकार दलित की बेटी को न्याय देने की बजाय, हमदर्दी व न्याय माँगने वाली बुलंद आवाज़ को दबाने का षड़यंत्र कर रही है. मोदी जी, ट्विटर को डरा कर, राहुल गाँधी का अकाउंट बंद करा कर भी बेटी से न्याय की आवाज़ नही दबा पाएँगे. हिंदुस्तान की एकजुटता से पहले अंग्रेज हुकूमत बहुत भयभीत होती थी, अब उनकी जगह किसी और ने ले रखी है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राहुल गांधी में और मोदी जी में बहुत फर्क है- मोदी जी जनता को दबाते हैं और राहुल जी जनता को मजबूत बनाते हैं, और ये बहुत बड़ा फर्क है.उन्होंने यह भी कहा कि 2 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिल्ली की अबोध बेटी से मुलाक़ात कर माँ-बाप की फ़ोटो ट्विटर पर लगाई.

भाजपा की पूर्व सांसद व SC आयोग की मेम्बर ने 3 अगस्त को माँ-बाप की फ़ोटो ट्विटर पर लगाई, तो ट्विटर इंडिया के हिसाब से सब सही है और राहुल गाँधी बेटी के लिए न्याय माँगे तो अपराध है. जब-जब हिंदुस्तान की जनता पर अत्याचार होगा, हमला होगा, हम हर हमले-अत्याचार के खिलाफ खड़े रहेंगे, क्योंकि देश के लिए लड़ना हमने देश के पूर्वजों से ही सीखा है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा जनता की लड़ाई लड़ी है और सत्ता की हर ओछी हरकत के बावजूद वो लड़ते रहेंगे.

प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओघले, दीपक चोटीवाला, मंजू तोंगड़, राजेश सिन्हा, मुकेश कुमार, मोहित चौधरी, अखिलेश यादव, अजय चिकारा, विनीत कंबोज, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.